नाकाम रिश्ता, दर्दनाक अंजाम – पति ने कंबल से दबाकर खत्म कर दी पत्नी की जिंदगी

 

Advertisement

बिजनौर : थाना नूरपुर क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. वादी परमील कुमार निवासी कोटनाथ, थाना मोहमदी, जनपद लखीमपुर खीरी ने थाना नूरपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन फतुमा, जो अपने पति नेकपाल के साथ अस्थायी रूप से झोपड़ी में रह रही थी, की 23 फरवरी 2025 की रात मौत हो गई. वादी ने संदेह जताया कि उसकी बहन की हत्या उसके पति नेकपाल ने की है.

तहरीर के आधार पर थाना नूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने 26 फरवरी 2025 को आरोपी नेकपाल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सामने आया कि फतुमा और नेकपाल के बीच अवैध संबंधों को लेकर अक्सर विवाद होता था. 23/24 फरवरी की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद नेकपाल ने फतुमा के ऊपर कंबल डालकर उसकी सांसें रोक दीं, जिससे उसकी मौत हो गई.

थाना नूरपुर पुलिस ने बुधवार रात करीब 8 बजे प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements