बरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से गांधी जयंती तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलेगा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जीआईसी ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जनपद के 488 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगेंगे. इनमें 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 355 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 36 शहरी आरोग्य केंद्र शामिल है.
डीसीएमओ डॉक्टर अमित कुमार के अनुसार, महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इनमें उच्च रक्तचाप मधुमेह और कैंसर की जांच शामिल है. टीवी की जांच और नि: क्षय मित्र योजना में नामांकन होगा. किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया की जांच होगी. आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल की जांच की जाएगी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श दिया जाएगा. महिला और बच्चों का निशुल्क टीकाकरण होगा. डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि हर व्यक्ति को दिन में टहलना बहुत जरूरी है, एक दिन में आधा घंटा तो जरूर टहलना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है.
जिला अस्पताल में 17 सितंबर और 1 अक्टूबर को रक्तदान शिविर लगेंगे. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आई कार्ड और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड बनेंगे. मासिक धर्म स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे. स्वयं सहायता समूह की मदद से पोषण आहार और परामर्श दिया जाएगा. डीएम ने आईएमए और निजी अस्पताल से जनहित में इस अभियान में सहयोग मांगा है.