लूट, डकैती चोरी की वारदातें आम हो गई है, लाख कोशिशों के बाद भी ये वारदातें बंद नहीं हो रही हैं. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं रह गया. चोरी के लिए बदमाश आए दिन नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जहां शहर में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर एक घर में पहुंचे बदमाशों ने करोड़ों की लूट की और मौके से फरार हो गए. मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाने क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले पुजारी कृष्ण कुमार मिश्र के घर सकरी के रहने वाले विद्या प्रकाश पांडेय जो उनके यजमान थे उन्होंने 1 करोड़ 30 लाख रुपए रखवाए थे. हालांकि रकम कितनी थी इस बात का पता पुजारी कृष्ण कुमार को नहीं था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर की लूट
बताया जा रहा है कि जब पुजारी कृष्ण कुमार मिश्र घर से बाहर गए. तभी फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर 6 लोग उनके घर पर पहुंचे. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. ये सभी लोग स्कार्पियो से उनके घर पहुंचे थे. इन लोगों ने घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे 1 करोड़ 30 लाख रुपए, कुछ जरुरी कागजात सहित एक मोबाइल लेकर फरार हो गए. वहीं जिस स्कार्पियो से बदमाश पहुंचे थे वो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सच सामने आने पर पुजारी हैरान
इस बीच जब परिवार के लोगों ने उनसे मोबाइल मांगा तो बदमाशों ने कहा कि सिरगिट्टी थाने से शाम को मोबाइल ले जाना. इसके बाद जब कृष्ण कुमार मिश्रा सिरगिट्टी थाना अपने घर का मोबइल लेने पहुंचे तब उन्हें ऐसी सच्चाई का पता चला कि वो दंग रह गए. थाने में उन्हें जानकारी मिली किजो लोग उनके घर आए थे वो वो लोग फर्जी अधिकारी थे. ये सुनकर उनके पैरों तले जमीन निकल गई.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले का पते चलने के बाद पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है साथ ही उस स्कॉर्पियो के बारे में पता लगा रही है जिससे बदमाश पुजारी के घर पहुंचे थे. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.