बलौदाबाजार: पुलिस ने नकली नोटों का का काला कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 32 के नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है. पकड़े गए लोगों के ठिकाने से नकली नोट बनाने की मशीन भी जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग रायपुर के भाठागांव में किराए का मकान लेकर काला कारोबार कर रहे थे.
नकली नोट छाप रहे थे गिरोह के लोग: बलौदाबाजार के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि दो आरोपी पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में 25 साल का भुवन साहू और 26 साल का तुषार साहू शामिल है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों लोगों को पकड़ा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों लोग अपने साथी के साथ मिलकर लवन की दुकानों में नकली नोटों को खपा रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों की टीम ने पहले निगरानी शुरु की फिर नकली नोटों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.
आरोपियों का अपराधिक इतिहास: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गए लोग आदतन बदमाश हैं. पकड़े गए लोगों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी में जुटी है. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इनका नेटवर्क कहां कहां फैला है.