Vayam Bharat

इटावा में नकली डीएपी खाद का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में खाद और पैकिंग मशीन बरामद

इटावा: इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डीएपी खाद बनाने के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में. थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर एक छापेमारी की और श्याम नगर में एक किराए के मकान से बड़ी मात्रा में नकली डीएपी खाद और पैकिंग मशीन बरामद की.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र सिंह यादव नाम का एक व्यक्ति इस मकान में नकली खाद बना रहा था. मौके से बरामद सामान को कृषि विभाग की टीम की मौजूदगी में जब्त कर लिया गया है. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारी मौजूद रहे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक: संजय कुमार थाना प्रभारी: बलराम मिश्रा नायब तहसीलदार: शिखर मिश्रा कृषि विभाग की टीम
यह कार्रवाई भी मौजूद रही किसानों के हित में एक बड़ी जीत मानी जा रही है. नकली खाद से फसलों को नुकसान पहुंचता है और किसानों को आर्थिक नुकसान होता है. पुलिस की इस कार्रवाई से ऐसे अपराधियों में खौफ पैदा होगा.

Advertisements