दमोह में फर्जी डॉक्टर ने 15 ऑपरेशन किए : दो मौतों की पुष्टि, दावा 7 का, लंदन के हार्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर कर रहा था प्रैक्टिस

दमोह के मिशन अस्पताल में लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एनजोन केम के नाम पर फर्जी डॉक्टर ने ढाई महीने में 15 हार्ट ऑपरेशन कर डाले. आरोप है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच हुए इन ऑपरेशनों में 7 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन और डीएचओ डॉ. विक्रम चौहान की जांच में दो मौतों की पुष्टि की सूचना है.

Advertisement

मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी डॉ. नरेंद्र यादव फरार हो गया है. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने घटना को गंभीरता से लिया है. आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो बोले- आयोग की दो सदस्यीय टीम रविवार को दमोह आएगी. इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, कलेक्टर सुधीर कोचर बोले- मामले की जांच चल रही है. जबकि, अस्पताल प्रबंधक पुष्पा खरे का कहना है कि गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं.

 

मौत की वजह पूछने गए तो डॉ. भाग निकले

दमोह निवासी रहीसा बेगम को 12 जनवरी को सीने में दर्द हुआ था. बेटे नबी ने बताया- मां को पहले जिला अस्पताल, फिर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के नाम पर 50 हजार रुपए वसूले गए. रिपोर्ट में दो नसों में 90% ब्लॉकेज बताया गया। 15 जनवरी को ऑपरेशन हुआ। कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई.

नबी बोले, ‘डॉ. यादव इलाज के नाम पर बस दवाएं मंगवाते रहे. ऑपरेशन वाले दिन एक के बाद एक मरीज भेजे जा रहे थे, जैसे कोई प्रैक्टिस चल रही हो. मौत के बाद फाइल मांगी, लेकिन अस्पताल ने देने से इनकार कर दिया. जब मौत की वजह पूछने गए तो डॉक्टर गाड़ी से भाग निकले.

Advertisements