Vayam Bharat

दो गनर, ड्राइवर और लालबत्ती… नोएडा में पकड़ा गया फर्जी IAS, कहता था- गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर हूं

नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी (Fake IAS officer) को पकड़ा है, जो अपने साथ दो गनर रखता था. पुलिस ने उसके दो गनर सहित चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी रौब दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठता था. इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल भी बरामद की गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, फर्जी आईएएस (Fake IAS officer) अपने साथ दो गनर के अलावा एक ड्राइवर रखता था. वहीं गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर घूमता था. वह अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के पास जाता था और खुद को IAS बताकर काम करवाने का दबाव बनाता था. इसके अलावा लोगों से धोखाधड़ी कर वसूली करता था.

नोएडा पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी समेत चार लोगों को पकड़ा है. इनमें दो गनर और एक ड्राइवर शामिल है. पुलिस का कहना है कि खुद को IAS अधिकारी बताने वाले आरोपी का नाम कृष्ण प्रताप सिंह है. वह रौब दिखाते हुए लोगों से कहता था कि उसकी पोस्टिंग गृह मंत्रालय में है और वह वहां ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है. उसके साथ दो गनर देखकर लोग उसकी बातों का भरोसा भी कर लेते थे.

मामले को लेकर एडीसीपी ने क्या बताया?

इस पूरे मामले को लेकर एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि एक गाड़ी को पकड़ा गया, जिसमें चार लोग सवार थे. गाड़ी में सवार व्यक्ति खुद को IAS अधिकारी बताता था. वह अपने साथ में दो गनर भी रखता था. वह खुद को IAS बताकर लोगों पर दबाव बनाता था और पैसे ऐंठता था. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.

Advertisements