साइबर जालसाजों ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई. इस आईडी के जरिए साइबर ठग जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे के पीड़ितों की मदद के नाम पर चंदा मांग रहे हैं. इतना ही नहीं, चंदा लेने के लिए ठगों ने अपना क्यूआर कोड भी जारी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, जालसाजों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है, जिसमें डीजीपी प्रशांत कुमार की फोटो का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा एक फर्जी यू-ट्यूब चैनल भी Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) के नाम से चलाया जा रहा है.
जयपुर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के नाम पर मांग रहे चंदा
यूपी के डीजीपी के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी के जरिए साइबर ठग जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में घायलों की मदद के लिए पैसे मांग रहे हैं और इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस क्यूआर कोड को स्कैन करें और पैसे ट्रांसफर करें. जब इसके बारे में पुलिस के संज्ञान में आया तो फिर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जयपुर में हुआ था एलजीपी टैंकर ब्लास्ट
बता दें कि बीते 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब पांच बजे यू-टर्न लेते समय कंटेनर ट्रक टैंकर से टकरा गया. जिसकी वजह से कुछ ही मिनटों में आग लग गई और उसने 30 से ज्यादा वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था. इस दौरान यात्रियों से भरी एक बस भी आग की चपेट में आ गई थी, जिसकी वजह से 19 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिनकी बॉडी 50 से 70 फीसदी तक जल गई थी.