चंदौली : शेयर मार्केट में बड़े नुकसान और क्रेडिट कार्ड के बकाया चुकाने के दबाव से बचने के लिए एक युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी.पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.युवक ने व्हाट्सएप के माध्यम से अपने परिवार से 2.50 लाख रुपये फिरौती के रूप में मंगवाए थे.
घटना चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र की है.डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि मुगलसराय निवासी एक युवक कल शाम 6:00 बजे ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, धर्मशाला रोड से लापता हो गया.इसके बाद किसी ने व्हाट्सएप के जरिए उसकी बहन दीक्षा जायसवाल से 2.50 लाख रुपये की मांग की। परिवार ने फिरौती की रकम अदा कर दी, लेकिन युवक वापस नहीं लौटा.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. थाना प्रभारी मुगलसराय और सर्विलांस टीम ने मामले की जांच शुरू की.
जांच के दौरान सर्विलांस टीम को पता चला कि युवक ने खुद ही यह साजिश रची थी.उसने अपने पिता द्वारा दिए गए 7.60 लाख रुपये शेयर मार्केट के इंट्राडे ट्रेडिंग में गंवा दिए थे.इसके अलावा, उसने क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने में भी काफी पैसा खर्च कर दिया था.घर वालों के डर से शिवम ने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई और फिरौती की मांग की.
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी साजिश कबूल कर ली.इस मामले में थाना मुगलसराय में मुकदमा संख्या 21/2025 धारा 217, 319, और 318 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.युवक को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह मामला सुलझा.पुलिस अधीक्षक चंदौली ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
यह घटना इस बात का उदाहरण है कि आर्थिक दबाव के कारण गलत रास्ते अपनाने से बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. पुलिस की कार्रवाई से परिवार को राहत मिली और साजिशकर्ता को न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा.