कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के मुंडागोड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां यूट्यूबर मुकालेप्पा पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार करके एक हिंदू युवती से शादी की। इस घटना ने इलाके में बवाल खड़ा कर दिया। मामला सामने आते ही विवाह रजिस्ट्रार कार्यालय को सील कर दिया गया और वहां का एक कर्मचारी गायब हो गया। वहीं, श्रीराम सेना ने इस घटना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, मुकालेप्पा और गायत्री की शादी उसी दिन पंजीकृत हुई जिस दिन मकान किराये का पंजीकरण भी हुआ था। रजिस्ट्रार हेमा ने नियमों को दरकिनार करते हुए विवाह पंजीकरण कर दिया। इसके बाद युवती की मां शिवक्का ने श्रीराम सेना कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्यालय का घेराव किया और हेमा की पिटाई तक कर दी। पुलिस ने विवाह रजिस्ट्रार समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज होने के बाद कार्यालय के सभी कर्मचारी नदारद हो गए और वहां ताला जड़ दिया गया। इससे लोगों में नाराजगी है क्योंकि कई लोग अपने काम से कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन ताला बंद देख लौटना पड़ा। तहसीलदार की ओर से कहा गया कि रजिस्ट्रार हेमा की तबीयत खराब है, लेकिन बाकी कर्मचारियों के गायब होने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
इस बीच, श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने ऐलान किया है कि वे खुद इस मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच करेंगे और विरोध प्रदर्शन की तैयारी भी है। इससे रजिस्ट्रार हेमा और अन्य कर्मचारियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
वहीं, यूट्यूबर मुकालेप्पा और गायत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादीशुदा हैं। उन्होंने अपील की कि “लव जिहाद का आरोप झूठा है, हमें जीने दो”। लेकिन युवती की मां और श्रीराम सेना इस मामले को खत्म करने के मूड में नहीं हैं और आगे भी इसका विरोध जारी रखने का संकेत दे चुके हैं।