Fake News On Mahakumbh 2025: चलती ट्रेन के ऊपर लेटकर बनाए वीडियो को महाकुंभ का बताया, 31 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR 

बांग्लादेश में चलती ट्रेन के ऊपर लेटकर बनाए गए वीडियो को महाकुंभ से संबंधित बताकर अफवाह फैलाने वाले 31 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज की गई है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान रविवार को संज्ञान में आया कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से बांग्लादेश में ट्रेन के इंजन के ऊपर लेटकर बनाए गए वीडियो को यह कहकर दुष्प्रचारित किया जा रहा है कि ‘महाकुंभ जाने के लिए यही आखिरी उपाय बचा है.’

Advertisement

वीडियो के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वायरल किया गया वीडियो राहुल गुप्ता नामक भारतीय ब्लॉगर का है, जिसके द्वारा बांग्लादेश में ‘ट्रेन सर्फिंग’ करने के उक्त वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2024 में पोस्ट किया गया था. इस वीडियो के माध्यम से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि श्रद्धालुओं को मजबूरी में ट्रेन की छत पर बैठकर महाकुंभ जाना पड़ रहा है.

इस वीडियो को वायरल कर भ्रामक दुष्प्रचार करके महाकुंभ मेला को बदनाम करने वाले 31 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कोतवाली कुंभ मेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.।

इन अकाउंट्स के खिलाफ FIR

1- Munazir Mallick (Facebook)

2- Priyank Kumar Gupta (Facebook)

3- Samresh Kumar (Facebook)

4- Pn Pradeep Tiwari (Facebook)

5- Jitendra Koundilya (Jeet) (Facebook)

6- Akash Singh (Facebook)

7- Sonu Bhadani (Facebook)

8- Baloriya Guru DK (Facebook)

9- Pinki Nishad @PinkiNishad1031 (Youtube)

10- Bihareknazar @Bihareknazar (Youtube)

11- Monoj Chowdhury. @Monoj.1 (Youtube)

12- Nyc Competitive Exam @NycCompetitiveExam (Youtube)

13- Little Krishna @Tanshu32 (Youtube)

14- Deepak Kumawat @Deepakkumawat184 (Youtube)

15- Sanjay Yadav UP45 @SanjayYadavUP45 (Youtube)

16- Nitin kumar @nitinkumar79860 (Youtube)

17- @miss– – ??ঋত্বিকা (your OM) @Hritikavlog2.0 (Youtube)

18- Babita ki vani @babitakivani9865 (Youtube)

19- DARIDRA BHANJAN @DARIDRABHANJAN (Youtube)

20- BHAVIK MEHNDIRATTA @shalinimehndiratta111 (Youtube)

21- Jyoti Life vlogs @jyotilife7010 (Youtube)

22- akash Yadav @itsakashyadav00 (Youtube)

23- Vaibhav Gangadhar @VaibhavV4-y2v (Youtube)

24- anita parihar @anitaparihar-f1s (Youtube)

भ्रामक नैरेटिव एवं दुष्प्रचार करने के संबंध में उपरोक्त FIR को मिलाकर कुल 202 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध कुल 13 FIR कुंभ मेला पुलिस ने दर्ज की है.

Advertisements