यह गिरफ्तारी डीडवाना-कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन नेमीचंद खारिया और वृताधिकारी कुचामन अरविन्द विश्नोई के निर्देशन और सुपरविजन में की गई. चितावा थाना प्रभारी लीलाराम ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
क्या था मामला?
दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को 5-6 युवक एक अर्टिगा कार में सवार होकर पांचवा गांव पहुंचे. उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताते हुए हरिशंकर सोनी के घर में जबरन प्रवेश किया और वहां मौजूद महिलाओं व पुरुषों को धमकाया. उन्होंने सभी के मोबाइल फोन छीन लिए, घर का सामान बिखेर दिया और मारपीट की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस मामले में 1 नवंबर 2023 को चितावा थाने में मुकदमा संख्या 247/2023 दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 452, 342, 323, 419, 420, व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
इस प्रकरण में पहले दो आरोपियों शिवनाथ और सुभाष कुमार कस्वां को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी नरेन्द्र कुमार सुंडा तब से फरार चल रहा था.
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
नरेंद्र कुमार सुंडा, उम्र 32 वर्ष, निवासी बड़ी डूंगरी, थाना किशनगढ़ रेनवाल, जिला जयपुर ग्रामीण को पकड़ने के लिए चितावा पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर उसे डूंगरी कलां से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
-
लीलाराम – उप निरीक्षक, थाना प्रभारी, चितावा
-
पुखराज – हैड कांस्टेबल, बीट नंबर 918
-
श्रीपाल – कांस्टेबल, बीट नंबर 1486
-
रमेश कुमार – कांस्टेबल, बीट नंबर 1178
-
दिनेश कुमार – कांस्टेबल, बीट नंबर 1959
-
राकेश सामोता – कांस्टेबल, बीट नंबर 783
इस कार्रवाई में पूरी टीम का सामूहिक योगदान सराहनीय रहा, जिससे फरार आरोपी को पकड़कर कानून के हवाले किया गया.