फर्जी कागज, झूठा भाई और 6.5 लाख की ठगी! मैहर में हाई-प्रोफाइल कार फ्रॉड का पर्दाफाश

मैहर :  एक महिला को कार की फर्जी बिक्री के मामले में गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस में दर्ज शिकायत बताया गया है कि आरोपी पूजा मिश्रा, विवेक तिवारी और विपिन तिवारी ने मिलकर दूसरे व्यक्ति की कार मारुति सुजुकी जेमिनी अल्फा कार को अपनी बताकर 6.5 लाख रुपए में बेच दिया.

खुद के भाई को बताया कार मालिक

जब खरीदार ने कार के कागजात मांगे तो पता चला कि वाहन संजय साकेत के नाम पर दर्ज है.पूजा मिश्रा ने अपने छोटे भाई को संजय साकेत बताकर खरीदार के सामने पेश किया.उसने कहा कि कार फाइनेंस पर है और छह महीने में किस्त चुकाकर एनओसी लेकर ट्रांसफर कर दी जाएगी.पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया.

 

खरीदार ने 6.5 लाख रुपए देकर कोर्ट में लिखा-पढ़ी भी करवा ली. 19 फरवरी 2024 को सच्चाई सामने आई कि जिसे वाहन मालिक बताया गया, वह पूजा का भाई था.पैसे या वाहन मांगने पर आरोपी अभद्र व्यवहार करने लगे.

 

 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 319(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया। जांच के बाद पूजा मिश्रा को गिरफ्तार कर मैहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Advertisements