फर्जी मरीज, टेस्ट और दवाइयों का खेल, असली पेमेंट का घोटाला – सीएम रेखा गुप्ता का AAP सरकार पर बड़ा आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर दिल्ली के अस्पतालों को बीमार बनाने और पैसे के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. सीएम ने कहा कि अभी दो रिपोर्ट आई हैं, इनके काले चिट्ठे खुल रहे हैं. कुल 12 रिपोर्ट आना बाकी हैं. कोविड के वक्त बजट का कम इस्तेमाल हुआ था

Advertisement

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कहना है, ‘दिल्ली सरकार का पूरा स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार के अस्पताल खुद बीमार हैं. उन्हें पहले इलाज की जरूरत है. ‘आप-दा’ के पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. उनके काले कारनामे अब सामने आने लगे हैं. मोहल्ला क्लीनिकों की हालत ऐसी थी कि मरीज फर्जी थे, टेस्ट फर्जी थे, दवाइयां भी फर्जी थीं. लेकिन एक चीज असली रही, बस भुगतान असली था, बाकी सब फर्जी था. मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान हुआ…’

CM ने आतिशी पर कसा तंज

CM ने कैग रिपोर्ट के निष्कर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि आप नेता ने आखिर में गलती मान ली है. आज सदन में नेता विपक्ष आतिशी ने भी गलती को मान ली. मुझे आतिशी की चिंता होती है, केजरीवाल का इतना साइड मत लीजिए. केजरीवाल आतिशी को फंसा कर कौन से बिल में छुप गए हैं. स्वाति मालीवाल के जैसे आतिशी के साथ कोई घटना न हो मुझे तो इस बात की चिंता है. स्वाति मालीवाल के साथ घर बुलाकर मारपीट हो सकती है तो आतिशी को लेकर चिंता होती है.

स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार’

उन्होंने कहा, जब अशोक गोयल कोविड के समय के हालत का जिक्र कर रहे थे, तब AAP विधायक हंस रहे थे. आप-दा सरकार के 10 साल में भ्रष्टाचार हुआ. इनके विधायकों को शर्म आनी चाहिए. पिछले दस साल में स्वास्थ्य के नाम पर बस भ्रष्टाचार हुआ है. बात अभी शुरू हुई है, खत्म नहीं हुई है.

लागू होनी चाहिए थी सरीन कमेटी की रिपोर्ट

उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘डॉ सरीन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाना चाहिए था. लेकिन लागू नहीं किया गया. LNJP अस्पताल में कंस्ट्रक्शन इनिशियल कॉस्ट 519 करोड़ रुपये था, 65% काम पूरा हुआ है. 1165 करोड़ रुपया लग चुका है. एक भी अस्पताल नहीं बनाया गया है. 1216 करोड़ रुपये के अस्पताल मिट्टी हो चुके हैं.’

‘247 करोड़ खर्च पर नहीं बना अस्पताल’

उन्होंने कहा कि ज्वालापुरी और मादीपुर में अस्पताल आज भी बनकर तैयार नहीं हुए. 8 फ्लोर का अस्पताल ज्वालापुरी में बनना था, लेकिन आज भी पेंडिंग है. 247 करोड़ रुपए खर्च हुआ, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ. अस्पतालों को वर्किंग कंडीशन में लाने के लिए अधिकारी से बात कर रही हूं. अधिकारी कह रहे है कि बिना किसी प्लान के इन अस्पतालों को बनाया गया जवाब न देना पड़े, इसीलिए सदन से निकल गए.सीएम ने कहा, ‘दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया सभी अकाउंट की चोरी कर ली. हर चीज की चोरी, यहां तक कि सीएमओ का सोशल मीडिया अकाउंट भी चोरी कर लिया. ये अकाउंट भी दिल्ली सरकार की प्रॉपर्टी है.’

 

Advertisements