मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में बीती रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां बोलेरो सवार सात लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक ट्रैक्टर चालक से जबरन एक हजार रुपए वसूल लिए.यह घटना शुक्रवार की रात करीब दस बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, फरियादी मोहम्मद सुभान (60 वर्ष) निवासी पानडी शुक्रवार रात ट्रैक्टर लेकर अपने घर लौट रहे थे.जब वे प्रेमसर गांव के आगे पहुंचे, तभी एक सफेद बोलेरो गाड़ी सामने से आई और रास्ता रोक लिया.बोलेरो से सात युवक नीचे उतरे और खुद को पुलिस वाला बताते हुए सुभान को धमकाने लगे.
उन्होंने कहा कि उनका ट्रैक्टर जब्त कर लिया जाएगा और भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती एक हजार रुपए लेकर मौके से रवाना हो गए. सुभान ने बताया की बोलेरो मे पुलिस की वर्दी भी टंगी हुईं थीं जिससे वें संकोच मे पड़ गए और ट्रेक्टर को बचाने की जुगत मे एक हजार रूपये दें दिए.
घबराए हुए सुभान ने फोन पर अपने बच्चों को पूरी घटना बताई.इसके बाद उनके बच्चों ने बोलेरो गाड़ी की तलाश शुरू की और बंजारा डेम के पास बोलेरो को रोक लिया.जब बच्चों ने उन लोगों से पूछताछ की तो बोलेरो सवार युवक मौके से भाग निकले.
घटना की जानकारी शनिवार को देहात थाने में दी गई, जहां फरियादी सुभान ने लिखित एफआईआर दर्ज कराई.
इस मामले में देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और बोलेरो वाहन एवं आरोपियों की पहचान की जा रही है.जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है.ग्रामीणों ने बताया कि देर रात इस तरह से पुलिस बनकर लोगों को रोकना और धमकाना गंभीर मामला है.उन्होंने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो