फर्जी पुलिस और दरोगा कर रहे थे गाड़ियों की चेकिंग…और आ धमकी पुलिस!

ग्वालियर पुलिस ने मंगलवार को दो बाइक सवार युवकों को फर्जी पुलिस और दरोगा बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने एक मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन को रोका था और खुद को दरोगा बताकर पूछताछ की और गाड़ी के कागजात देखने के बाद वाहन में तोड़-फोड़ की.

Advertisement

शहर में फर्जी वाहनों की चेकिंग और अवैध वसूली की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया, जबकि उनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया. पकड़े दोनों आरोपी मुरैना जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीड़ित ट्रक चालक की निशानदेही पर पकड़े गए दो आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक भिंड निवासी आकाश भदोरिया का लोडिंग वाहन मंगलवार देर रात महाराज बाड़े की तरफ जा रहा था और गाड़ी गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड पर पहुंचा ही था, तभी वहां बाइक सवार 3 युवकों ने गाड़ी के सामने बुलेट अड़ाकर रोक लिया. आरोपियों ने खुद को पुलिस-दरोगा बताकर गाड़ी के कागजात मांगे.

चालक को साथ लेकर आरोपियों की तलाश में निकली पुलिस

चालक ने मामले की शिकायत डायल 100 से की. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस वैन में चालक को बैठाकर फर्जी पुलिस और दरोगा की तलाश में निकल पड़ी. बुलट सवार आरोपी एलएनआईपीई के सामने किसी अन्य मिनी ट्रक को रोके खड़े मिले और उसके साथ भी अभद्रता कर रहे थे.

 

बुरी लत ने किया बर्बाद , फांसी के फंदे पर झूल गया लाइन अटैच आरक्षक, लंबे समय से था गैर हाजिर

फर्जी पुलिस बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले आरोपियों ने एक ट्रक चालक को देर रात में शहर में घुसने के आरोप में थाने ले जाने की धमकी दी. चालक के साथ आरोपियों ने मारपीट और ट्रक के आगे का कांच और साइड ग्लास तोड़कर वहां से चले गए.

आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग दर्ज किया गया एफआईआर

SSP ग्वालियर धर्मवीर यादव ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन तीसरा आरोपी सौरभ गौड़ फरार हो गया. कैलारस मुरैना निवासी दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements