रीवा में फर्जी नामांतरण कांड! जमीन से लेकर फसल तक हड़पने का आरोप, पीड़ित पहुंचा एसपी के दरबार

मऊगंज : तहसीलदार की मिलीभगत से जमीन के गलत नामांतरण और फसल की जबरन कटाई का गंभीर मामला लौर थाना क्षेत्र से सामने आया है.पीड़ित मोहन लाल पटेल ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत रीवा एसपी दिलीप कुमार सोनी से की है.

Advertisement

पीड़ित के अनुसार, आरोपी अंजनी पटेल ने देवतलाब तहसीलदार की मिलीभगत से खाता क्रमांक-477 की लगभग 5.027 हेक्टेयर भूमि, जिसमें 34 कित्ता शामिल हैं, का नामांतरण गलत तरीके से अपने नाम करवा लिया.जबकि पीड़ित मोहन लाल पटेल के पास खाता क्रमांक-1200 में करीब 17-18 एकड़ और खाता क्रमांक-192 में 2 कित्ता भूमि दर्ज है। वहीं, खाता क्रमांक-1061 की भूमि के वास्तविक स्वामी दिनेश कुमार पटेल और राजेश कुमार पटेल हैं.

इस विवाद को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) ने 17 अप्रैल को स्थगन आदेश जारी किया था, जिसकी सूचना लौर थाने को भी दी गई थी.इसके बावजूद आरोपी ने आदेश की खुलेआम अवहेलना की और पीड़ित की करीब 75 क्विंटल गेहूं की खड़ी फसल हार्वेस्टर से कटवा ली.

मोहन लाल पटेल ने 6 मई को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी इस मामले को उठाया था, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. थक-हारकर अब पीड़ित ने रीवा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements