बस्ती में नकली पानी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 9 लाख की फर्जी बोतलें जब्त, नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पर शिकंजा

बस्ती:  नकली पानी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में छापेमारी कर भारी संख्या में नकली पानी की बोतल बरामद की हैं.

Advertisement

नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे के गोदाम में यह कारोबार चल रहा था। यह वेदिक और वेदिका प्लस के नाम से नकली पानी के बोतल तैयार की जा रही थी. असली वैदिक पानी के मालिक के शिकायत पर कार्रवाई की गई। छापेमारी में आधे लीटर की 2577 पेटी और एक लीटर 1128 पेटी बरामद हुई है.

बरामद पानी की बोतलों की कीमत लगभग 9 लाख रुपए के करीब आकी गई है। दो व्यक्तियों ने इस गोदाम में वैदिक नाम के पानी की बोतले जमा की थी.

यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक के बगल का है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई कर पानी की नकली बोतले जप्त कर ली हैं..

Advertisements