अल्मोड़ा: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.यह मामला 16 दिसंबर को सामने आया था, जब पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और जब उसने शादी की बात की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की.आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर धौलछीना थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने 22 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और मामले से जुड़े अहम सबूत जुटाए.पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ चार्जशीट जल्द ही अदालत में दाखिल की जाएगी.
घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है.स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.