पारिवारिक विवाद बना जानलेवा, किशोरी ने गुस्से में पी लिया जहर, अस्पताल में भर्ती

बरेली : पारिवारिक विवाद के चलते 16 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया.जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ,जहां उसका इलाज चल रहा है.

थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव तीलियापुर गांव की है.जानकारी के अनुसार निशा पुत्री रियाज अली का मंगलवार देर रात बड़ी बहन सना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है दोनों बहनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि निशा आहत हो गई बुधवार सुबह गुस्से और आक्रोश में आकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया.

निशा की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग घबरा गए तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर के अनुसार लड़की की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है.

परिजनों का कहना है दोनो बहनों के बीच कहासुनी हुई थी लेकिन कहासुनी इतनी बढ़ जाएगी उन्हें उम्मीद नहीं थी,निशा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

 

Advertisements
Advertisement