सीधी : जिले के ग्राम पनवार, चौहानन टोला में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई. जब एक युवक के साथ उसी के पिता और छोटे भाई ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी. घायल युवक बब्बू प्रसाद यादव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है.
बब्बू यादव ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब वह अपने खेत के पास से बिजली का तार निकाल रहा था. तभी अचानक उसके पिता महबू यादव और छोटा भाई राजू यादव वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते उसके ऊपर हमला कर दिया. बब्बू यादव का आरोप है कि 3 साल पहले जब उसने अपना हिस्सा लेकर पिता और भाई से अलग होकर अलग घर बसा लिया था, तभी से उनके बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे. आए दिन गाली-गलौज और विवाद होते रहते थे. लेकिन आज मामला हिंसक रूप ले बैठा.
घायल बब्बू प्रसाद ने बताया कि हमले में उसका हाथ टूट गया है और सिर में भी गंभीर चोट आई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सूचना भेज दी गई है.
गांव में इस घटना के बाद दहशत और स्तब्धता का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.