बदायूं : जिले के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव भरकुईयां में एक दुखद घटना सामने आई है.25 वर्षीय विवाहित युवक राजकुमार ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है, जबकि मृतक के परिजन इस हादसे से गहरे सदमे में हैं.
गांव में लौटने के बाद शुरू हुआ विवाद
राजकुमार, जो शादीशुदा था, कुछ सालों से अपनी पत्नी सुजाता के साथ पानीपत में रहकर काम कर रहा था.उनकी जिंदगी वहां ठीक चल रही थी, लेकिन करीब एक साल पहले वे अपने गांव लौट आए. गांव लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा.पारिवारिक कलेश ने उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार डाल दी.
आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर सुजाता कुछ समय पहले अपने मायके चली गई थी.पत्नी के जाने के बाद से ही राजकुमार मानसिक रूप से परेशान रहने लगा.
घटना की रात का घटनाक्रम
बीती रात, राजकुमार ने घर के छज्जे पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.सुबह जब परिवार के लोग उसके कमरे में गए, तो उन्होंने उसे फंदे पर लटका पाया.यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलेश को ही इस घटना की मुख्य वजह बताया है.साथ ही, मृतक की पत्नी सुजाता को भी मायके में सूचना दे दी गई है.
राजकुमार की मौत से परिवार सदमे में है.उनके माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार मिलनसार और मेहनती व्यक्ति था, लेकिन पारिवारिक झगड़ों ने उसकी जिंदगी को अंधकार में धकेल दिया.
पुलिस करेगी विस्तृत जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की अन्य पहलुओं पर जांच की जायगी