Actor Rohit Basfor Died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. अपकमिंग वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ सीजन 3 में अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर रोहित बसफोर का निधन हो गया है. रोहित, रविवार 27 अप्रैल की दोपहर गुवाहाटी के पास गरभंगा झरने में मृत पाए गए. मगर परिवार को शक है कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक्टर की मौत से परिवार समेत फैंस भी सदमे में हैं.
कब और कैसे हुई रोहित की मौत?
रानी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई. बताया जा रहा है कि रोहित अपने 9 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने वहां गए थे, तभी वो झरने में गिर गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस चौकी के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया- हमें शाम में करीब 4 बजे सूचना मिली थी और हम 4:30 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए थे. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शाम करीब 6:30 बजे रोहित का शव बरामद किया.
शुरुआती जांच से पता चलता है कि रोहित बसफोर गलती से झरने में गिर गए थे. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका सामने नहीं आई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.
परिवार को है गड़बड़ी होने का शक
एक्टर के अचानक यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से परिवार को तगड़ा झटका लगा है. रोहित के घरवालों को शक है कि रोहित का मर्डर किया गया है. परिवार ने पूरी घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. रोहित के परिवार का दावा है कि उन्हें जानबूझकर एक खतरे से भरी जगह पर ले जाया गया. दोपहर 12 बजे से उनका फोन भी बंद था. परिवार ने ये भी बताया कि रोहित को तैरना नहीं आता था. पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. अब रोहित की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
रोहित की मौत से दुखी हैं फैंस
बता दें कि रोहित बसफोर ने मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ काम किया है. उनकी ये सीरीज नवंबर 2025 में रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले ही एक्टर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. एक्टर की मौत से फैंस भी दुखी हैं. सभी रोहित को नम आंखों से याद कर रहे हैं.