परिवार रजिस्टर अब डिजिटल : अमेठी के ग्रामीणों को मिलेगा सीधा फायदा, जानिए कैसे

अमेठी : जिले में परिवार रजिस्टर को डिजिटल बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. अब तक 602 गांवों के परिवार रजिस्टरों की स्कैनिंग पूरी कर ली गई है, जबकि 80 गांवों के रजिस्टर अत्यधिक जर्जर स्थिति में होने के कारण स्कैन नहीं हो सके. इन्हें संबंधित ब्लॉकों को वापस भेजकर बाइंडिंग और मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

परिवार रजिस्टरों को ऑनलाइन किए जाने के बाद ग्रामीणों को इनकी नकल प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. पंचायत स्तर पर बने इन रजिस्टरों में ग्रामीणों के परिवार के प्रत्येक सदस्य का विवरण दर्ज होता है.इन्हें स्कैन कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा.

परिवार रजिस्टरों के ऑनलाइन होने के बाद पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत और डीपीआरओ को लॉगिन आईडी और पासवर्ड जारी किए जाएंगे, जिससे सत्यापन के बाद आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी.

इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना समाप्त हो जाएगी। साथ ही, ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने में भी आसानी होगी.

Advertisements
Advertisement