Vayam Bharat

Food Poisoning: मुजफ्फरनगर में दाल खाने के बाद बिगड़ी परिवार की तबीयत, एक की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक परिवार ने साथ बैठकर डिनर किया. लेकिन डिनर के कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ गई. नौबत ऐसी आ गई कि उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. अस्पताल में इलाज के दौरान 10 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. जबकि, चार लोगों का अभी इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने फूड पॉइजनिंग की बात कही है.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर के रामपुरी इलाके का है जहां फूड पॉइजनिंग के चलते एक लड़की की मौत हो गई और परिवार के चार अन्य सदस्य बीमार हो गए. जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. कार्तिक अरोड़ा के अनुसार, मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है, जबकि चार अन्य, कर्मवीर (40), उनकी पत्नी संगीता (34), और उनके बच्चे बुलबुल (12) और वंश (6) का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध खाद्य विषाक्तता (फूड पॉइजनिंग) के कारण लड़की की मौत हो गई और परिवार के चार अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल, उनका इलाज जारी है. हालत खतरे से बाहर है.

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने बुधवार (25 सितंबर) रात को घर पर दाल, रोटी आदि खाई थी. इसके कुछ देर बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गई. हालत बिगड़ते देख अस्पताल पहुंचे, जहां निक्की ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने बाकी लोगों को एडमिट करने के बाद फौरन इलाज शुरू किया.

इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को पीड़ितों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्हें सर्वोत्तम संभव देखभाल सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल का दौरा भी किया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को सरकार की ओर मदद मुहैया कराई जा रही है. सर्वोत्तम इलाज का निर्देश दिया गया है.

Advertisements