मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने कार सवारों द्वारा खुद के अपहरण करने का दावा किया है. मुंबई पुलिस को दिए बयान में सुनील ने बताया कि हरिद्वार-मेरठ के बीच कार सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा किया था. आंखों पर पट्टी बांधकर बंद कमरे में रखा. बीस लाख की फिरौती मांगी गई, 7.50 लाख रुपये देने पर मेरठ में सड़क किनारे छोड़ दिया.
मेरठ कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. किडनैपर्स उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में ले गए और वहीं रखा. सुनील पाल से 7.50 लाख रुपये फिरौती वसूल कर मेरठ के पास छोड़ दिया.
अब कॉमेडियन के किडनैपर्स की फोटो सामने आई है. वे मेरठ की एक ज्वेलरी शॉप पर लाखों की खरीदारी करते कैमरे में कैद हुए हैं. आरोप है कि ज्वेलर्स से सोना खरीदने के बाद पेमेंट के लिए उन्होंने सुनील पाल के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान किया. ज्वेलर का बैंक खाता फ्रीज हो गया है. इसके साथ ही सामने आए सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है.
फिरौती की रकम मेरठ के दो सर्राफ के खाते में ट्रांसफर कराई गई
मेरठ से ऑटो लेकर गाजियाबाद, कश्मीरी गेट होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट और वहां से घर पहुंचे. मुंबई पुलिस की जांच में पता चला कि फिरौती की रकम मेरठ के दो सर्राफ के खाते में ट्रांसफर कराई गई है. अपहरणकर्ताओं ने दोनों सर्राफ से इस रुपये की एवज में सोने के सिक्के व जेवरात खरीदे. बिल भी सुनील पाल के नाम से बनवाया गया.
मुंबई साइबर सेल ने दोनों सर्राफ के खाते फ्रिज कर दिए है। सांताक्रूज थाना पुलिस ने सुनील पाल की पत्नी सरिता की दर्ज रिपोर्ट को मेरठ के लालकुर्ती थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दी है. हालांकि, मेरठ पुलिस ने रिपोर्ट व अपहरण की घटना की जानकारी से इन्कार किया है. सुनील पाल गत 2 दिसंबर को हरिद्वार (उत्तराखंड) में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
महाराष्ट्र पुलिस ने खाते कराए सीज
अक्षित सिंघल ने बताया कि उनके मोबाइल पर तीन दिसंबर को ही मुंबई पुलिस के एक अफसर का कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि वह मुंबई पुलिस सेन्टाक्रूस पुलिस स्टेशन का अधिकारी है. बताया कि उनके खाते में जो रकम आज ट्रांसफर हुई है, वह फिरौती की है.इसके बाद अक्षित ने कुछ ग्राहकों द्वारा ज्वैलरी खरीदने का हवाला दिया.
फिलहाल अधिकारी ने इस मामले में बयान देने और बाकी साक्ष्य देने को कहा. इसके बाद अक्षित के चारों खातों को 5 दिसंबर को फ्रीज करा दिया गया. अक्षित सिंघल ने इस मामले में लालकुर्ती थाना प्रभारी को जानकारी दी और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. बताया कि बैंक अफसरों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस की ईमेल पर खातों को फ्रीज किया गया है.
फिरौती न देने पर जान से मारने की दी धमकी: सुनील पाल
सुनील ने बताया कि रास्ते में एक ढाबे पर जबरन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर आंखों पर पट्टी बांध दी गई. डेढ़ घंटे गाड़ी चली। फिर एक कमरे में ले जाकर बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है. 20 लाख रुपये मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. काफी मिन्नत करने पर 10 लाख रुपये देने पर मान गए.