25वें जन्मदिन से ठीक पहले मशहूर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, फैन्स में शोक की लहर..

एंटरटेनमेंट की दुनिया से दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, मशहूर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है. उन्होंने सिर्फ 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके काफी मनोरंजक रील देखने को मिल जाएंगे. उनका प्यारा अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. मीशा अग्रवाल ने अपने 25वें बर्थडे के दो दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर सुनकर उनके तमाम चाहने वाले फैंस सदमे में हैं. बताते चलें कि मीशा अग्रवाल के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके निधन की जानकारी दी गई है.

Advertisement

मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम से किया गया ये पोस्ट
मीशा अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है, ‘हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर शेयर कर रहे हैं. आपने उन्हें और उनके काम जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद. हम अब भी इस नुकसान से उबर नहीं पाए हैं. मीशा को जो प्यार और अपनापन आप सबने दिया, उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे. कृपया उन्हें अपनी यादों में रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें.’ मीशा अग्रवाल के निधन की पोस्ट सामने आते ही फैंस सदमे में चले गए और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ये झूठ है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘भरोसा नहीं हो रहा है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ओएमजी.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये क्या हो गया.’

 

Advertisements