बिजनेस टुडे इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार समारोह में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को सम्मानित किया गया है. उन्हें बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी इम्पैक्ट आइकॉन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मेटल सेक्टर में नई संभावनाओं के दरवाजे खोले हैं. उन्होंने हिंडाल्को के नए स्वरूप का अनावरण किया और अपने एल्युमीनियम और तांबे के कारोबार के विस्तार के लिए 45000 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की. 57 साल के बिड़ला लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
कुमार मंगलम बिड़ला की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व का ही नतीजा है कि बिजनेस टुडे इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कारों में उन्हें बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है.
बिजनेस टुडे के खास कार्यक्रम BT MindRush 2025 में ‘भारत के अगले वैश्विक ग्रुप के निर्माण’ पर कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने अनुभवों से पांच अहम सीख को साझा किया.
पहला- अहंकार पर विवेक का इस्तेमाल- वैश्विक विस्तार जरूरी है, लेकिन अहंकार की कीमत पर नहीं. दूसरा- एकीकरण और सम्मान- तालमेल बनाने के साथ-साथ आपसी सम्मान भी उतना ही अहम है. तीसरा- वैश्वीकरण एकतरफा रास्ता नहीं- यह सीखने और सिखाने की प्रक्रिया है. चौथा- कॉर्पोरेट नेतृत्व का महत्व- ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को अपनाने के लिए एक सशक्त केंद्र जरूरी है. पांचवां- विस्तार से ज्यादा एकीकरण जरूरी- सिर्फ नई जगहों पर पैर जमाना ही काफी नहीं, सही तालमेल भी जरूरी है.
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने भी अपनी भावनाओं को दोहराया. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की असली क्षमता तक पहुंचने के लिए नए सुधारों की जरूरत पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में 16 प्रमुख बिजनेस लीडर्स को भी अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया.