Vayam Bharat

Spider-Man नाम का मशहूर चोर गिरफ्तार, बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी पहली चोरी

मध्य प्रदेश की अशोक नगर पुलिस ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर को स्पाइडर-मैन के नाम से जाना जाता है और वह अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था. 15 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आए चोर ने बॉर्डर फिल्म और अपनी पहली चोरी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ में ऐसे-ऐसे राज खुले हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

Advertisement

दरअसल, 2 मई को अशोक नगर में एक अनाज व्यापारी के घर लाखों रुपये की चोरी हुई थी. इसमें सोने के आभूषण और नकदी थी. उसी रात एक घर में फिर चोरी हो गई. बीच बाजार में हुई इस घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ गई और लोगों का विरोध और गुस्सा लगातार बढ़ने लगा. लोगों के लगातार विरोध के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को सक्रिय किया और 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

पुलिस जांच के दौरान Spider-Man नाम के चोर के बारे में जानकारी मिली. उसका चोरी करने का तरीका बिल्कुल अशोक नगर में हुई चोरियों जैसा ही था. यह शातिर चोर विदिशा, सिरोंज, आरोन सहित दर्जनों जगहों पर अपने अंदाज में चोरी करने के लिए जाना जाता था. जहां लोग उन्हें Spider-Man कहकर बुलाते थे. वह अपने शौक पूरे करने के लिए और जुआ खेलने के लिए चोरी करता था.

बता दें, आरोपी फिल्में देखने का भी शौकीन है. पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर परवेज उर्फ Spider-Man उर्फ नकटा ने सभी घरों में दीवारों और खंभों के सहारे छतों पर चढ़कर चोरी की वारदात कबूल की है. एक भी मामले में उसने ताला तोड़कर चोरी नहीं की है.

SP विनीत कुमार जैन ने बताया कि परवेज शातिर चोर है. आरोपी को जुआ खेलने और फिल्में देखने का शौक है. उसके खिलाफ कई थानों में 40 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 2009 से ही चोरी करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उसने विदिशा, आरोन, सिरोंज और अशोक नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

परवेज ने पहली चोरी बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी. इसके बाद उसकी जुए की लत और महंगी चीजों के शौक ने उसे एक शातिर चोर बना दिया. वह अक्सर चोरी करने के बाद जुआ खेला करता था. चोरी के पैसे से उसने हाल ही में एक कार और एक स्कूटर खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements