नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 71 में मशहूर यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया द्वारा रोडरेज के दौरान एक गाड़ी चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें राजवीर चालक को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहा है.
वीडियो में राजवीर यह आरोप लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पीड़ित ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने चालक पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का भी आरोप लगाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर ली है. फेस-3 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है. नोएडा पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Road-Rage kalesh b/w a Guy and You tuber Rajveer Sisodia after that guy crushed his car with many vehicles
pic.twitter.com/5w7IjVolPX— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 18, 2024
पुलिस ने रोडरेज का केस दर्ज गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग यूट्यूबर के आक्रामक व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.