महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को गुजरात जायंट्स (GG) ने गुरुवार (27 फरवरी) को 6 विकेट से हरा दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद पाइंट टेबल में अनचेंज रही. RCB अब भी तीसरे नंबर पर है, वहीं GG सबसे निचले स्थान पर हैं. RCB फैन्स का गुस्सा इसलिए भी दिखा क्योंकि यह चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उनकी लगातार तीसरी हार (हार की हैट्रिक) रही.
RCB ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 125/7 का स्कोर बनाया. कनिका आहूजा (33) हाइएस्ट स्कोरर रहीं. वहीं एलिस पैरी WPL के इतिहास में पहली बार 0 पर आउट हुईं. वहीं RCB टीम की कप्तान स्मृति मंधाना 10 रन बना सकीं.
View this post on Instagram
जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम ने एशले गार्डनर के 58 रनों की बदौलत 126 रन महज 16.3 ओवर्स में बना डाले. फोबे लिचफील्ड ने भी गुजरात की ओर से 30 रनों की नाबाद पारी खेली. यह गुजरात की WPL 2025 के 5 मैचों में दूसरी जीत रही. हालांकि इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक्स और इंस्टाग्राम पर वायरल मीम्स की बाढ़ आ गई. देखें मीम्स …
Two dangerous cricketers🔥🔥🔥
Dangerous for their respective teams
Ban smriti mandhana from W cricket #RCBvsGG pic.twitter.com/LL1GomjAYD— Annie° Sharma (@Hydrogensharma) February 27, 2025
सोशल मीडिया पर एक फैन ने तो RCB को ‘हार CB’ तक लिख दिया. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- क्या आप कठिन मुकाबले का मतलब जानते हैं? कठिन मुकाबले का मतलब है आसानी से मैच हार जाना, कोई रणनीति नहीं… मुझे नहीं लगता कि आप इस बार क्वालिफाई करने के लायक हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि WPL में RCB की कमान स्मृति मंधाना की जगह एलिस पैरी को देनी चाहिए.
Smriti Mandhana when her team needs her to stand up pic.twitter.com/EEvq6Nc0FH
— Sam. (@Vxnxmnvrdxxs) February 27, 2025