फराह खान की मां का निधन, कई दिनों से थीं बीमार, 2 हफ्ते पहले मनाया था बेटी संग बर्थडे

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. 26 जुलाई को उन्होंने दम तोड़ा. मेनका ईरानी काफी समय से बीमार चल रही थीं. अस्पताल में उनका इलाज भी हुआ, लेकिन वो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाईं. कुछ दिनों पहले फराह ने अपने व्लॉग में इस बारे में जानकारी दी थी. साथ ही मां का परिचय अपने फैन्स के साथ कराया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उम्र के चलते बीमारियों से वो घिरी हुई थीं.

फराह ने शेयर की थी इमोशनल पोस्ट
फराह खान ने कुछ दिनों पहले अपनी मम्मी मेनका का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. उन्होंने दो फोटोज शेयर कर इमोशनल कैप्शन लिखा था. फराह ने दुआ भी की थी कि मेनका जल्द ही ठीक हो जाएं. फराह ने लिखा था- हम सभी अपनी मां को ग्रांटेड लेते हैं. खासकर मैं. मैंने उन्हें हमेशा ग्रांटेड लिया.

“बीता महीना इस बात का सबूत है कि मैं अपनी मम्मी मेनका से कितना प्यार करती हूं. वो हमेशा स्ट्रॉन्गेस्ट, ब्रेवेस्ट रही हैं. और मैंने आजतक उन्हें इस तरह नहीं देखा है. आज भी इतनी सारी सर्जरी के बाद भई उनका ह्यूमर अबतक बना हुआ है. हैप्पी बर्थडे मां. आज का दिन खुशहाली से भरा है, क्योंकि आप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रही हैं. आपको देखने के लिए मैं बेताब हूं. आप बहुत ताकतवर हैं. और इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ी हूं. आई लव यू.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

मेनका ईरानी कौन हैं?
मेनका ईरानी एक्ट्रेस डेजी ईरानी शुक्ला की छोटी बहन हैं. मेनका ने फिल्म प्रोड्यूसर कामरान खान से शादी की. दोनों के दो बच्चे हुए जो कि साजिद खान और फराह खान हैं.

साथ ही बेटे साजिद खान ने भी फोटो शेयर कर मम्मी मेनका को बर्थडे की शुभकामनाएं दी थीं. फराह खान की बात करें तो उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में पहली फिल्म ‘कहां कहां से गुजर गया (1981)’ की थी. इसके बाद ‘जो जीता वही सिकंदर’ में कोरियोग्राफर के रूप में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था. वहीं, साजिद खान भी कई फिल्में बना चुके हैं. लेकिन पिछले 5-6 सालों से वो इंडस्ट्री से गायब हैं. बीते साल साजिद को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था.

Advertisements
Advertisement