Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को दी गई विदाई, राजभवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,आज शाम पहुंचेंगे नए राज्यपाल रमेन डेका

रायपुर : छत्तीसगढ़ के निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को राजभवन में भावभीनी विदाई दी गई. वे मंगलवार को भुवनेश्वर (ओड़िशा) के लिए रवाना हो गए. इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी मौजूद थीं.

Advertisement

विदाई से पहले गार्ड ऑफ ऑनर : राज्यपाल के विदाई से पहले उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की.इसके बाद सभी को आशीर्वाद दिया.इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी लोग हमेशा समृद्ध और सुखी रहे. राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर हरिचंदन का अभिवादन किया.

कर्मचारियों ने दी विदाई : इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं उपसचिव हिना नेताम सहित राजभवन समेत राजभवन के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे.

कौन हैं विश्वभूषण हरिचंदन : छत्तीसगढ़ से पहले विश्वभूषण हरिचंदन आंध्रप्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बिश्वभूषण हरिचंदन ओडिशा राज्य के नेता रह चुके हैं. जिन्होंने भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से पांच बार विधायकी की है. अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई 2019 को राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण कर लिया था. उस समय मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को छत्तीसगढ़ राज्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

रमन डेका आज शाम पहुंच रहे छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार शाम को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. रमेन डेका बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में होगा.नवनियुक्त राज्यपाल 31 जुलाई को सुबह 10.15 बजे राजभवन में शपथ लेंगे. राजभवन में आयोजित समारोह में रमेन डेका को राज्यपाल पद की शपथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा दिलाएंगे.

Advertisements