फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके में तनु की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने पहले ससुर भूप सिंह को गिरफ्तार किया था. अब क्राइम ब्रांच ने सास सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तनु का पति अरुण अब भी फरार है.
20 जून को पुलिस ने तनु की लाश घर के बाहर बने गड्ढे से बरामद की थी. हालांकि तनु की हत्या 21 अप्रैल की रात को की गई थी. ससुर भूप सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ताकि किसी को शक न हो. दो महीने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद तनु के परिजनों ने डीसीपी उषा कुंडू से शिकायत की.
डीसीपी के आदेश पर गड्ढा खोदा गया, जहां से तनु की लाश मिली. पहले पुलिस ने ससुर को आरोपी बनाया, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने जांच बदलवाने की मांग की. केस को डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंपा गया.
आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
जांच में पता चला कि तनु की हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी. सास को मायके भेजा गया था. उस रात तनु और उसकी बहन को नींद की गोलियां दी गईं. फिर ससुर भूप सिंह ने तनु के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को गड्ढे में दबाया गया. क्राइम ब्रांच ने सास की भूमिका सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. पति अरुण की तलाश जारी है.