पन्ना : हीरों की नगरी पन्ना में 4 दिसंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय हीरों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. इस नीलामी में कुल 230.81 कैरेट वजन के 86 नग हीरे 5 करोड़ 38 लाख 62 हजार 233 रुपये में बिके.
सबसे बड़ा हीरा बना आकर्षण का केंद्र
नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा 32.80 कैरेट के विशाल हीरे की रही, जिसे पन्ना के हीरा व्यापारी सत्येंद्र जड़िया ने 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार रुपये की कीमत में खरीदा.
यह हीरा स्वामीदीन पाल ग्रामीण के पास मिला था.स्वामीदीन ने बताया कि हीरे की रकम से वह सबसे पहले खेती के लिए जमीन खरीदेगा और खेती-किसानी के साथ ही अपनी हीरा खदान का काम भी जारी रखेगा.
इस बार पन्ना के अलावा गुजरात महाराष्ट्र और राजस्थान के कई व्यापारी आए हुए थे.जिससे हीरा की नीलामी में खासी रौनक देखी गई, हीरा कार्यालय और खनिज अधिकारी कार्यालय की अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ तुआदारों, खदान संचालकों में खुशी देखी गई.
इस बार हीरों की अच्छी बोली लगाई गई है.पिछले कुछ बोलियां में बोलीदारों के द्वारा हीरों की बोली लगाने के बाद उन्हें उठाया नहीं गया था. जिससे शासन के राजस्व को और तुआदारों को नुकसान उठाना पड़ा जिसको देखते हुए इस बार नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे.
जिसमें बोलीदारों से ब्लैंक चेक भी लिए गए थे.बोली के दौरान पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल खनिज विभाग हीरा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी हीरा व्यापारी उपस्थित रहे.