शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र के कसर में एक किसान ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 55 साल के देवेंद्र यादव के रूप में हुई है. मंगलवार की शाम को देवेंद्र ने अपने बड़े बेटे को पशुओं कारा खिलाने के लिए कहा था.
बेटे ने कुछ देर चारा देने की बात कही. इस पर देवेंद्र नाराज हो गए और मंगलवार की की को चारा खिलाने कर्मलिए कहा चारा देने की बात कही. इस घर दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद वे घर में निवारकर खेत की तरफ चले गए. वहां उन्होंने कीटनाशक खा लिया।.रात करीब डेढ़ बजे गई जान रात साढ़े नौ बजे वे घर लौटे और सो गए. आधे घंटे बाद उत्तकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगीं.
परिवार वाले कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वे कमरे में बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत शाहकुंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद साढ़े ग्यारह बजे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया. रात करीब डेढ बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण जहरीला पदार्थ सेवन बताया है. मृतक के छह बेटे हैं. बरारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परि में कोहराम मचा हुआ है.