Left Banner
Right Banner

किसान ने उगाए दुनिया के सबसे महंगे आम, चुराने आ गए चोर, कुत्तों ने खदेड़ा

मध्य प्रदेश के जबलपुर के हिनोता गांव में दुनिया के सबसे महंगे आम के बागान हैं. रात के अंधेरे में चोरों ने सेंधमारी करते हुए दुनिया के सबसे महंगे मियाजाकी आम को चुराने की कोशिश की. लेकिन, उसी समय बागान की रखवाली कर रहे खूंखार कुत्तों की नजर उन चोरों पड़ गई. इसके बाद चोरों को बोरी और आम तोड़ने का देसी जुगाड़, सूझा लेकिन उनकी एक भी तरकीब काम नहीं आई. चोरों को बोरी और आम छोड़कर जान बचाते हुए उल्टे पैर भागना पड़ा.

इस घटना के बाद बागान के मालिक संकल्प सिंह परिहार ने सुरक्षा को और भी कड़ी कर दिया है. इसके लिए पूरे बागान में नाइट विजन कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे अब रात में भी तीसरी आंख से चोरों की निगरानी हो सके. पहले से किए गए सुरक्षा इंतजाम भी चोरों को भगाने के लिए काफी थे.

विदेशों में लाखों के बिकते हैं आम

देश के कई राज्यों में आम की पैदावार की जाती है, लेकिन जबलपुर से 25 किलोमीटर दूर चरगवां रोड के हिनोता गांव के महाकाल हाइब्रिड आम के बागान में जो पेड़ फल देते हैं उनकी कीमत विदेशों में लाखों रुपए की है, लेकिन पिछली बार इन आमों की सुरक्षा में चूक होने के बाद इसकी सुरक्षा और भी जबरदस्त कर दी गई थी. इन आमों की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लग गई है, जिसके चलते अब सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करते हुए नाइट विजन कैमरे लगाए जा रहे हैं.

सुरक्षा में तैनात खूंखार कुत्तों को रात में खुला छोड़ा जा रहा है. अगर रात में चोर बागान में घुसने की कोशिश करें तो यह खूंखार कुत्ते चोरों पर अटैक कर सकें. संकल्प सिंह बताते हैं कि जिस तरह से इन आमों की चर्चा हो रही है उस तरह से इन आमों पर खतरा भी मंडरा रहा है. पहले लोग रेकी करने के बहाने बागान घूमने आते हैं इसके बाद चोरी करने चले आते हैं.

Advertisements
Advertisement