महाराष्ट्र में 5वें चरण में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नासिक जिले के पिंपलगांव बसवंत में BJP और NDA प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा की. उन्होंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर जोरदार हमला बोला. दिलचस्प बात यह है कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी में की.
इसी दौरान कुछ लोगों ने मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए, प्याज के बढ़ते दामों पर बात करने को कहा. हालांकि इसके बाद मोदी ने उनका जवाब दिया प्याज पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमने 60 हजार मीट्रिक टन प्याज खरीदा. हमने प्याज का स्टॉक करना शुरू कर दिया है. अब हम 5 लाख मीट्रिक टन प्याज का पुनः भंडारण करने जा रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारे समय में प्याज का निर्यात 35 फीसदी बढ़ा है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हमने निर्यात के लिए सब्सिडी भी दी है.’ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे थे, तभी एक किसान खड़ा हो गया और प्याज के बारे में बात करने के लिए कहने लगा और नारे लगाने लगा. किसी अवांछित घटना को रोकने के लिए पुलिस ने तुरंत किसान को हिरासत में ले लिया.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘NDA की बड़ी सफलता का एहसास उसके एक महान नेता के बयान से देखा जा सकता है. भारत की मुख्य पार्टी कांग्रेस है. यह मुश्किल है. इसीलिए I.N.D.I.A. के नेताओं ने सभी छोटी पार्टियों को कांग्रेस में विलय करने के लिए कहा है. इसका मतलब यह है कि अगर वे एक साथ आ गए तो वे एक विपक्षी पार्टी बन जाएंगे.’
PM मोदी ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए उन्हें नकली शिवसेना बताया. उन्होंने कहा कि ‘यह तय है कि चुनाव के बाद नकली शिवसेना, नकली NCP का कांग्रेस में विलय हो जाएगा. जब नकली शिव सेना का कांग्रेस में विलय होगा, तो मुझे सबसे ज्यादा बाला साहेब ठाकरे की याद आएगी, क्योंकि बाला साहब ठाकरे कहते थे कि जिस दिन शिव सेना को कांग्रेस समझ लिया जाएगा, उस दिन वह शिव सेना को खत्म कर देंगे. इसका मतलब यह है कि नकली शिव सेना की कोई हैसियत नहीं रहेगी.’