बिजनौर में किसान नेता को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा कॉल किया गया. कॉल करने वाले ने 10 लाख रुपये की मांग की और रकम न देने पर हत्या की धमकी दी. इस घटना के बाद किसान नेता और उनके परिवार में डर का माहौल है. किसान नेता ने पुलिस को सिकायतिपत्र देकर आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसान नेता अकील अंसारी को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 10 लाख रुपये की मांग की. पैसे न देने पर कॉल करने वाले ने किसान नेता को जान से मारने की धमकी दी, जिससे परिवार में डर का माहौल बन गया.
घटना के बाद किसान नेता ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.