हरदोई: बेनीगंज थाना क्षेत्र में एक किसान का शव उसके खेत में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला.घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.किसान को किस चीज से मारा गया, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.परिजनों ने बताया दोपहर के बाद किसान खेत पर चारा काटने के लिए गया था और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. मेडबंदी को लेकर गांव के ही लोगों से विवाद चल रहा था.जिसकी पैमाइश भी होनी थी.
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवंतपुर गांव निवासी रामविलास खेती किसानी का काम करता था.गुरुवार सुबह को वह बेनीगंज कस्बा से दर्जी के यहां से कपड़े उठाकर घर आया, कुछ देर घर पर आराम करके दोपहर के बाद चारा लेने खेत पर गया था.
शाम को खेत में खून से लथपथ अवस्था में उसका शव पड़ा ग्रामीणों ने देखा। उसके भाई संतोष ने बताया की रामविलास का किसी से कोई विवाद नहीं था.वहीं भतीजे आदेश ने बताया कि गांव के ही दो लोगों से मेड बंदी को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद करीब डेढ़ वर्ष से चल रहा है। गुरुवार को ही खेत में पैमाइश होने को थी.इस वजह से भी परिजन हत्या होने करने आशंका जाता रहे हैं। किसान के सिर पर गहरा घाव मिला है और वह खून से लथपथ अवस्था में था.फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए.
घटना की सूचना के बाद एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और मुआयना किया.उन्होंने कहा कि हत्या गोली लगने से हुई है या फिर धारदार हथियार से हमला है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी.रात को घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों से पूछताछ करने के अलावा घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने कहा कि घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमें में लगाई गईं हैं.जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.