Vayam Bharat

बिजनौर में खेत में किसान की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गांव में पुलिस बल तैनात

 

Advertisement

बिजनौर : बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र के गावड़ी बुजुर्ग में 48 वर्षीय किसान विजयपाल की धारदार हथियार से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार, डालचंद एक हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. मंगलवार को विजयपाल खेत में काम कर रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि घटना का कारण विजयपाल के भतीजे यशमित से हुई कहासुनी और गाली-गलौच था. यशमित फिलहाल फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

 

गौरतलब है कि इसी गांव में पिछले बुधवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए रोहित की भी रंजिश के चलते धारदार हथियार और फावड़े से हत्या कर दी गई थी. उस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

एक सप्ताह में गांव में दो हत्याओं से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Advertisements