Vayam Bharat

खेत में ट्रैक्टर दौड़ते समय इंस्टाग्राम रील बनाने लगा किसान, रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत

UP News: बांदा में एक किसान को ट्रैक्टर पर इंस्ट्राग्राम रील बनाना भारी पड़ गया. अचानक नीचे गिरने से ट्रैक्टर चालक रोटावेटर में फंस गया और बुरी तरह चोटिल हो गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला अतर्रा कोतवाली इलाके के मुरलिया पुरवा का है. जहां के रहने वाला अनिल (19 साल) ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेतों की मिट्टी को समतल कर रहा था, उसी समय उसने मोबाइल पर रील बनानी शुरू कर दी. जहां अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह झटके से नीचे गिर गया, जिससे वह रोटावेटर में फंस गया. जब वह कुछ समझ पाता, तब तक उसका सिर धड़ से अलग हो गया. अनिल की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा कि अनिल ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी भेज दिया है.

ASP बांदा शिवराज ने बबताया कि अतर्रा थाना इलाके के मुरलिया पुरवा गांव में खेत में काम कर रहा था. उसकी रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है. जांच के बाद पता चला कि मृतक ट्रैक्टर से खेतों की जुताई के समय रील बना रहा था, जिससे वो रोटावेटर की चपेट में आया है. जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements