इटावा : उसराहार इलाके में स्थित ग्रामीण सहकारी समिति पर किसानों के आधार कार्ड फटे हुए पाए जाने के बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि उन्हें खाद समय पर नहीं दी जा रही है, जिससे उनकी खेती को नुकसान हो सकता है.
आधार कार्ड फटे मिलने पर किसानों का हंगामा
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को खाद की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सहकारी समितियों को निर्देशित किया था कि किसानों को समय पर खाद मिलनी चाहिए. लेकिन इस आदेश का पालन उसराहार क्षेत्र में होते हुए दिखाई नहीं दिया. जब किसान खाद लेने के लिए सहकारी समिति केंद्र पहुंचे, तो उनके आधार कार्ड फटे हुए मिले, जिससे किसानों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया. किसानों ने सहकारी समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
खाद के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा
किसानों का आरोप है कि खाद प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली जाती है, और बाद में कहा जाता है कि 24 घंटे बाद खाद दी जाएगी. लेकिन जब वे अगले दिन खाद लेने पहुंचे, तो उनके आधार कार्ड को फाड़कर फेंक दिया गया. इसके बाद किसानों को बार-बार सहकारी समिति का चक्कर लगाना पड़ता है.
किसान डर रहे हैं कि अगर उन्हें समय पर खाद नहीं मिली, तो उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी. उन्होंने सरकार से अपील की कि सहकारी समिति के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और किसानों को समय पर खाद मिले.