दमोह में सोमवार सुबह किसानों ने खाद न मिलने के विरोध में सागर नाका क्षेत्र कृषि उपज मंडी के सामने सड़क जाम कर दिया. इस प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल हुईं. खाद वितरण में देरी से किसानों में आक्रोश.
किसानों को 19 अगस्त को टोकन दिए गए थे। उन्हें 25 अगस्त को खाद मिलने का आश्वासन दिया गया था। लगभग 2000 किसान प्रभावित हैं। किसानों का कहना है कि बार-बार काम छोड़कर आना पड़ता है, लेकिन खाद नहीं मिलती.
महिला किसानों ने कहा कि समय की बर्बादी के साथ फसलें भी खराब हो रही हैं. खाद वितरण विभाग के अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. सागर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है. सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन एक घंटे बाद भी जारी रहा.
हाई ब्रीड मक्का की बुवाई बढ़ने से मांग ज्यादा
कलेक्टर सुधीर कोचर के अनुसार, पिछले साल जिले में 17,000 हेक्टेयर में हाई ब्रीड मक्का की बुवाई हुई थी. इस साल यह क्षेत्र बढ़कर 35,000 हेक्टेयर हो गया है. हाई ब्रीड मक्का को तीन बार खाद की आवश्यकता होती है. इसी कारण खाद की मांग अधिक है.