Vayam Bharat

छतरपुर में खाद संकट से बेहाल किसान, देर रात कलेक्टर बंगले का किया घेराव

छतरपुर :  खाद उपलब्ध न होने से किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते रोज दिनभर लाइन में लगे किसानों को जब खाद नहीं मिली तो आखिरकार वह देर रात छतरपुर कलेक्टर की बंगले के बाहर जा पहुंचे.

Advertisement

वहीं किसानों ने गोदाम प्रभारी पर अनियमिताओं के तमाम आरोप भी लगाए हैं, किसान काफी देर तक कलेक्टर बंगले के बाहर जमा रहे. सूचना मिलने के बाद छतरपुर तहसीलदार संदीप तिवारी मौके पर पहुंचे. और किसानों को समझाइश एवं खाद दिलाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर किसान माने. बीते रोज खाद के टोकन पाने की होड़ में किसानों में भगदड़ भी मच गई थी.

और एक किसान घायल भी हो गया था. पुलिस कस्टडी में किसानों को खाद का वितरण कराया गया था. वही कलेक्टर पार्थ जायसवाल व एसपी अगम जैन ने शहर के सटई रोड स्थित मंडी में डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया था.और व्यवस्थित रूप से टोकन बांटने के निर्देश दिए थे .

इसके बावजूद भी किसानों का आरोप है कि उन्हें खाद मुहैया नहीं हो सकी, देर रात कलेक्टर बंगला के बाहर पहुंचे पठापुर के किसान कमतु यादव ने बताया कि सुबह 6 बजे से वह लाइन में लगे रहे ,लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली पर्ची बनाकर पैसे भी जमा कर लिए गए थे.

बड़े लोग आते रहे तो उन्हें खाद 50-50 बोरी दी गई , लेकिन किसान लाइन लगाए देर शाम तक केंद्र के बाहर मौजूद रहे , कसार के किसान परमलाल ने बताया कि की दिनभर लाइन में लगने के बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिली और अब कह दिया गया की खाद खत्म हो गई है. 6 हजार रुपये जमा किए गए थे, जिसकी पर्ची मिली लेकिन खाद नहीं मिल सकी. कतरवारा के कॉलेज के छात्र राहुल कुमार पटेल ने बताया कि वह कॉलेज छोड़कर खाद के लिए दिनभर लाइन में लगे रहे.

बड़े-बड़े लोग ट्रैक्टरों में खाद भरकर ले गए, लेकिन किसानों को सिर्फ पर्ची बना दी जाती हैं. और शाम होने पर घर जाने को कह दिया जाता है. खाद वितरण केंद्र की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है.और इसी से नाराज किसान देर रात कलेक्टर बंगले जा पहुंचे ,और जब तहसीलदार पहुंचे तो सभी किसानों ने समय पर खाद दिलाने की गुहार लगाई .

हालांकि तहसीलदार ने उन्हें आश्वासन और समझाइश देखकर कलेक्टर बंगले से वापस लौटाया ,लेकिन देखना यह है कि लगातार खाद की किल्लत झेल रहे किसानों को समय पर खाद मुहैया हो पाती है या नहीं.

Advertisements