जांजगीर-चाम्पा : जिले के बम्हनीडीह और बिर्रा क्षेत्र के 20 गांवों के सैकड़ों किसान जांजगीर पहुंचे और नाराज किसानों ने जल संसाधन विभाग का घेराव कर दिया. यहां जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया और किसान नेता राजशेखर सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गई.
घेराव के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और रबी फसल के लिए पानी देने की मांग की. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम अफसरों को ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने कहा है कि रबी फसल के लिए नहर से पानी नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. किसानों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
io
दरअसल, जांजगीर-चाम्पा के अन्य क्षेत्रों में रबी फसल के लिए नहर से पानी देने का फैसला लिया गया है, वहीं बम्हनीडीह और बिर्रा क्षेत्र की नहरों की मरम्मत के नाम पर नहर से पानी नहीं देने का निर्णय लिया गया है.
किसानों का कहना है कि तीन वर्षो से मरम्मत के नाम पानी नहीं दिया जा रहा है. इससे किसानों को व्यापक नुकसान हो रहा है और विभिन्न परेशानियां झेलनी पड़ रही है. इस बार रबी के लिए पानी नहीं देने के फैसले के बाद किसानों में आक्रोश है.
इसी के तहत क्षेत्र के 20 गांवों के सैकड़ों किसान जांजगीर पहुंचे. पहले कलेक्टोरेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, इसके बाद रैली निकालकर जल संसाधन विभाग पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए दफ्तर का घेराव किया गया.