राजगढ़ : जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में मंगलवार को राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया एक आम नागरिक की तरह किसानों की समस्या लेकर पहुंचे,जहां उन्होंने आवेदन लिखा और लाइन में लगकर कलेक्टर को आवेदन दिया साथ ही किसानों की समस्या हल न होने पर आंदोलन की बात भी कही है.
आपको बता दे विद्युत की समस्या से परेशान राजगढ़ जिलेंके किसान लगातार हाइवे पर चक्काजाम कर रहे है,जिसका हर्जाना आम नागरिक को भी भुगतना पड़ रहा है,क्योंकि जाम के कारण वाहनों की दोनो और लंबी लंबी कतारें लग जाती है. और दो वो चार पहिया वाहन को मजबूरन घंटों जाम में उलझना पड़ता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ऐसे में मंगलवार को भी जाम लगाकर बैठे किसानों को समझाइश देने के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया स्वयं राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां उन्होंने किसानो की विद्युत,खाद वो अन्य समस्याओं के निराकरण करने के लिए लिखित आवेदन लाइन में लगकर कलेक्टर को दिया और उनकी समस्या का निराकरण करने की मांग की है.
वही मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह ने कहा कि,आज के समय में राजगढ़ जिले का किसान इतना परेशान है कि उसे बोवनी भी करना है और जो फसल उन्होंने खेतो में बो रखी है वो पानी न मिलने के कारण सूख गई है.
क्योंकि उन्हें सरकार के वादे के अनुसार विद्युत उपलब्ध नहीं कराई जा रही है,ऐसे में परेशान किसान हाइवे जाम कर रहे जिससे आम जन भी परेशान हो रहे है.मेने हाल ही में हाइवे जाम कर रहे किसानो से चर्चा की है और उन्हें आश्वस्त किया है.
उसी सिलसिले में एक आम नागरिक की तरह मेने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को जनसुनवाई में किसानों की विद्युत वा खाद सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करने के लिए आवेदन दिया है. और किसानों की समस्या हल करने की मांग की है,समस्या हल नहीं होने पर हम आंदोलन करेंगे.