अमेठी : नेशनल हाईवे 931 के बाईपास चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने से नाराज ठेंगहा गांव के दर्जनों किसानों ने आज अमेठी जिला कलेक्ट्री पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने मुआवजा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें 2017 के सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है, जो वर्तमान सर्किल रेट की तुलना में काफी कम है.
किसानों का कहना है कि पुराने रेट पर मुआवजा मिलने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा और कई किसान भूमिहीन हो सकते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें मौजूदा सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि उनकी जमीन का उचित मूल्यांकन हो सके और वे आर्थिक संकट से बच सकें.
ज्ञापन देने के दौरान रामयज्ञ तिवारी, श्याम बहादुर सिंह, सुनील पांडे, अनुपम मिश्र, जय प्रकाश मिश्र, संजय सिंह, और चंदन सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे. किसानों ने डीएम से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने और उचित मुआवजा सुनिश्चित करने की अपील की.
डीएम ने किसानों की शिकायतों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. किसानों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करेगा.