गोंडा : पांच साल से दुकान के विवाद का हल न निकलने से हताश एक किसान ने शुक्रवार सुबह गोंडा के कर्नलगंज में पानी की टंकी पर चढ़कर हड़कंप मचा दिया.मसौलिया गांव निवासी शिवकुमार का आरोप है कि उसकी जमीन पर एक सपा के पूर्व मंत्री के दबाव में जबरन दुकान बना ली गई है और प्रशासन केवल जांच की खानापूरी कर रहा है.
शिवकुमार सुबह गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कोतवाली के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या की धमकी दी.अचानक टंकी पर किसान के चढ़ने से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। दो घंटे से ज्यादा समय तक अधिकारी और पुलिस उसे मनाने में जुटे रहे, लेकिन किसान टस से मस नहीं हुआ.
पीड़ित किसान का कहना है कि वह पिछले पांच सालों से कचहरी और अधिकारियों की चौखट पर न्याय की भीख मांग रहा है, लेकिन हर बार सिर्फ कागजी कार्रवाई कर उसे लौटाया जा रहा है। शिवकुमार ने कहा कि पैसे और रसूख वालों के आगे गरीब की सुनवाई नहीं होती। उसने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई न हुई तो वह अपनी जीवनलीला खत्म कर लेगा.
एसडीएम यशवंत राव ने बताया कि किसान को नीचे उतारने के प्रयास लगातार जारी हैं और उसके आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.खबर लिखे जाने तक शिवकुमार टंकी पर ही बैठा था और प्रशासन की सांसें अटकी थीं.