इटावा: सैफई पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और तत्परता से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए इटावा में कोई जगह नहीं है. महज 12 घंटे के भीतर नाबालिग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने की पुलिस की इस कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है.
27 मार्च 2025 को थाना सैफई क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री के लापता होने की सूचना दी. महिला ने बताया कि नरेंद्र कुमार पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम गिंगौरा, थाना भोगांव, जनपद मैनपुरी, उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. बेटी के अचानक लापता होने से परिवार के लोग घबरा गए थे, लेकिन सैफई पुलिस ने बिना समय गंवाए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी.
सूचना मिलते ही थाना सैफई में मुकदमा दर्ज किया गया. मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे शीर्ष प्राथमिकता में रखा और तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने पूरी तत्परता से काम किया.
पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी नरेंद्र कुमार बघुईया चौराहा के पास देखा गया है और फरार होने की फिराक में है.
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सैफई पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और 19:15 बजे आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के सामने आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे मौका नहीं दिया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी नरेंद्र कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपने अपराध को कबूल किया. पुलिस ने बरामद नाबालिग लड़की को सुरक्षित परिवार को सौंप दिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी.
इस पूरे मामले में थाना सैफई पुलिस की कार्यशैली काबिल-ए-तारीफ रही. जिस तरह से पुलिस ने सूझबूझ और तेजी दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वह किसी मिसाल से कम नहीं है. इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ा है.
सैफई पुलिस की इस शानदार कार्रवाई की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इटावा पुलिस अपराधियों के लिए सख्त और जनता के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच की तरह काम कर रही है. पुलिस की इस मुस्तैदी के चलते अपराधियों में खौफ बढ़ा है और लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने इस कार्रवाई के लिए थाना सैफई पुलिस टीम की प्रशंसा की और कहा कि “इटावा पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस तरह के मामलों में पुलिस की ओर से कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.”
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सुमनपाल, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल अनुराग कुमार और महिला कांस्टेबल सोनी यादव ने अहम भूमिका निभाई. इन पुलिसकर्मियों ने न केवल पेशेवर दक्षता का परिचय दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि सैफई पुलिस किसी भी स्थिति में जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है.